चुनाव हाथ से निकलता देख भाजपा नेताओं की बदली भाषा: अखिलेश

 

लखनऊ।  लोकसभा चुनाव के महत्वपूर्ण मोड़ पर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बड़ा दावा किया है। सोमवार को उन्होंने उत्तर प्रदेश के एटा, हाथरस, और आगरा जिलों में गठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव का माहौल अब भाजपा के लिए बदल चुका है।अखिलेश यादव ने कहा, "भाजपा अब चुनाव हार रही है। इंडिया गठबंधन जीत रहा है।" उन्होंने इसे समाजवादी पार्टी और पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक, और आदिवासी) के मिलन से जुड़ा बताया।अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के बनाए गए इंडिया समूह के तहत गठबंधन को भाजपा के एनडीए (नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस) के खिलाफ उत्तर प्रदेश में मजबूत विकल्प के रूप में पेश किया। उन्होंने कहा कि जबसे समाजवादी पार्टी ने पीडीए के साथ मिलकर इंडिया गठबंधन को बनाया है, तब से भाजपा को चुनौती मिल रही है।इस दौरान, अखिलेश यादव ने पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक, आधी आबादी, और आदिवासी समाज को एकजुट होने और इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोट करने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा को नकार दिया है और अब उत्तर प्रदेश में नए दिशा-निर्देश की ओर बढ़ रही है।समाजवादी पार्टी के इस दावे के बाद, राजनीतिक वातावरण में तेजी से उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। इस बारे में विभिन्न दलों और राजनीतिक विश्लेषकों की राय भी सुनने में रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com